
Uttarkashi Cloud burst in Dharali : उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना से भारी नुकसान के होने की आशंका है। शुरुआती खबर में चार लोगों के मरने की बात सामने आई है। NDRF, SDRF और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंच कर युद्ध स्तर पर रेस्क्यू शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से रेस्क्यू कार्य के लिए सेना और चिनकू हेलीकॉप्टर की मदद भी मांगी है।
इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आदि ने दुख जताया है।
सोमवार को दोपहर करीब 1:30 बजे उत्तरकाशी के धराली गांव के ऊपर बादल फटने से खीरगंगा में बाढ़ आ गई। बाढ़ ने निचले इलाके में भारी तबाही मचाई। यहां कई होटल और घर मलबे में दब गए और कई लोग लापता हैं। जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने बताया कि उन्हें फिलहाल चार लोगों के करने की सूचना मिली है।
उधर बताया जा रहा है कि घटना से संबंधित जिस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं उन्हें देखकर जानमाल के भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। खबरों के मुताबिक मौके पर बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने जताया घटना पर दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान पर गहरा दुःख एवं संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वे स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं तथा स्थिति की गहन निगरानी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता जताई है। साथ ही उन्होंने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने CM से ली घटना की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश सरकार, एस.डी.आर.एफ, सेना और अन्य रेस्क्यू टीमों द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने की संवेदना प्रकट
उत्तराखण्ड में जनपद उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस आपदा में जन-धन की हानि पर संवेदना व्यक्त की और प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई।
शाह ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया। गृहमंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एन.डी.आर.एफ एवं अन्य राहत एजेंसियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने किया अपना दौरा स्थगित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना दौरा स्थगित कर तत्काल देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं। केंद्र सरकार की ओर से प्रभावित क्षेत्र में तत्काल एवं आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जा रही है।