ऊखीमठ: ओंकारेशवर मंदिर पहुंची भगवान मद्महेश्वर की देव डोली
Rudraprayag News : रुद्रप्रयाग। द्वितीय केदार मद्महेश्वर की उत्सव डोली विभिन्न पड़ावों से होकर शीतकाली गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंच गई है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान मद्महेश्वर की डोली के दर्शन किए। बीकेटीसी ने इस अवसर के लिए ओंकारेश्वर मंदिर को फूलों से सजाया था।
बीते 20 नवंबर को मद्महेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद आज शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे उत्सव डोली और देव निशानों के साथ पंचकेदार के गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पहुंची इस अवसर विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद देव डोली और देव निशानों को मंदिर में विराजित किया गया।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ बताया कि मद्महेश्वर यात्रा 2024 के समापन के बाद आज से शीतकालीन पूजाएं ओंकारेश्वर मंदिर में शुरू हो गई हैं। बताया कि इस वर्ष 19,577 तीर्थयात्रियों ने मद्महेश्वर भगवान के दर्शन किए।
इस मौके पर केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग, बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण, रमेश नेगी, पारेश्वर त्रिवेदी, दीपक पंवार, प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, गिरीश देवली, राजशेखर लिंग, यशोधर मैठाणी, स्वयंबर सेमवाल, विश्वमोहन जमलोकी, अरविंद शुक्ला, देवानंद गैरोला, विपिन तिवारी, संजय तिवारी, प्रेम सिंह रावत, बीरेश्वर भट्ट, विपिन कुमार, पुष्कर रावत, विदेश शैव, कुलदीप धर्म्वाण, नवीन शैव, राजेंद्र राणा, संतोष शैव, बलबीर, अर्जुन रावत, दिनेश गोसाईं आदि मौजूद रहे।