ऋषिकेश

Rishikesh: आमरण और क्रमिक अनशन पर डटी मातृशक्ति

अंकिता केस और विस बैकडोर भर्ती को लेकर युवा न्याय संघर्ष समिति का आंदोलन जारी

Rishikesh News: ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड और विधानसभा बैकडोर भर्ती प्रकरण को लेकर युवा न्याय संघर्ष समिति का बेमियादी धरना क्रमिक और आमरण अनशन में बदल गया है। इंसाफ की मांग को लेकर शकुंतला रावत ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। जबकि लक्ष्मी बुड़ाकोटी और लक्ष्मी कठैत पहले दिन क्रमिक अनशन पर बैठी।



हरिद्वार मार्ग स्थित कोयलघाटी पर युवा न्याय संघर्ष समिति के आंदोलन के 35वें दिन आमरण अनशन और क्रमिक अनशन शुरू हुआ। बेमियादी अनशन पर बैठी आंदोलनकारी शकुंतला रावत ने कहा कि जब तक हमारी बेटी, हमारे युवाओं को न्याय नहीं मिलेगा तब तक मैं अनशन पर बैठी रहूंगी। सरकार को चेताया कि दोषियों को बचाने काम ना करें।


राजेंद्र गैरोला ने कहा कि मातृशक्ति ने अनशन पर बैठकर बता दिया कि असत्य के आगे नहीं झूकेंगे। हमारी लड़ाई दोषियों के साथ ही सरकार से भी है। आंदोलन अंकिता और युवाओं को न्याय दिलाने के बाद ही खत्म होगा।


मौके पर समिति अध्यक्ष संजय सिलस्वाल, जयेन्द्र रमोला, रविन्द्र प्रकाश भारद्वाज, दीपक जाटव, विक्रम भंडारी, मदन सिंह राणा, युद्धवीर सिंह चौहान, हिमांशु रावत, राजेंद्र कोठारी, उषा चौहान, हरि सिंह नेगी, रविन्द्र कौर, प्रमिला जोशी, सावित्री देवी, अनिता कुकसाल, प्रमिला रमोला, भगवती चमोली, गुड्डी डबराल, स्वरूपी देवी, जल्म देवी, जया डोभाल, शकुन्तला कलुडा, प्रवीण जाटव, शीला ध्यानी, जितार सिंह बिष्ट, सूरज कुकरेती, सुरेंद्र सिंह नेगी, विजय सिंह बिष्ट, हर्ष व्यास आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button