Sports News: देहरादून। उत्तराखंड की क्रिकेट टीम में दून बलूनी क्रिकेट अकादमी के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जो कि सीके नायडू ट्राफी में उत्तराखंड की ओर से खेलेंगे। उनके चयन पर अकादमी में खुशी की लहर है।
एकादमी से मिली जानकारी के अनुसार अभय क्षेत्री, तुषार नौटियाल और ऋषभ शर्मा का अंडर 25 सीके नायडू ट्राफी के लिए उत्तराखंड की क्रिकेट टीम में सलेक्शन किया गया है। बताया कि अभय क्षेत्री पहले भी सैयद मुश्ताक क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम में शामिल रहे हैं।
बलूनी ग्रुप के चेयरमैन विपिन बलूनी ने तीनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। उम्मीद जताई कि वे अपने खेल से उत्तराखंड और देश का नाम रोशन करेंगे।
बता दें कि अंडर-25 सीके नायडू एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में देशभर की टीमें भाग लेती हैं। दून बलूनी क्रिकेट एकादमी के एक दर्जन से भी अधिक खिलाड़ी उत्तराखंड टीम में विभिन्न आयु वर्ग के तौर पर प्रतिभाग कर रहे हैं।