Rishikesh: बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू

Rishikesh News : ऋषिकेश। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया नामांकन प्रपत्रों की बिक्री के साथ ही शुरू हो गई है। पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 29 नामांकन प्रपत्र लिए गए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 04 और महासचिव के लिए 08 फार्म लिए गए।
तहसील परिसर स्थित बार एसोसिएशन कार्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी औंकार सिंह और चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा की देखरेख में वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन प्रपत्रों की बिक्री शुरू हुई। 16 दिसंबर को विभिन्न पदों के लिए मतदान किया जाना है।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए सुनील नवानी, अजय सिंह वर्मा, राजेंद्र सिंह सजवाण और मुकेश शर्मा ने नामांकन फार्म खरीदे। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए अमित अग्रवाल, नरेंद्र सिंह रांगड़, पुष्कर चंद्र, देवेंद्र प्रसाद सेमवाल, तारा राणा, महासचिव के लिए रोहित गुप्ता, शैलेंद्र सेमवाल, मनीष बिजल्वाण, कपिल शर्मा, भूपेंद्र कुकरेती, अजय कुमार, राज कौशिक ने फार्म लिया।
सहसचिव पद के लिए केवल प्रदीप कुमार ने फार्म लिया है। कोषाध्यक्ष पद के लिए कुलदीप रावत, अमित कुकरेती और मनीष राजपाल ने, पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए अंजु, मोहित कुमार शर्मा, तनुज कुमार सिंह, ऑडिटर के लिए यशपाल गंगावत, कमलेश कुमार और संजय भटनागर ने फार्म लिया है।
चौधरी औंकार सिंह ने बताया कि बुधवार को नामांकन प्रपत्र जमा किए जाएंगे। 05 दिसंबर को आपत्ति व अपील, 06 को अपील निस्तारण, 07 को नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 16 दिसंबर को सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक मतदान और तीन बजे से मतों की गणना की जाएगी।
इस दौरान चुनाव कार्यकारिणी सदस्य ऋषि अंथवाल, नरेश कुमार शर्मा, पवन कुमार शर्मा, राघवेंद्र भटनागर ने सहयोग किया।