ऋषिकेश
कारगिल शहीदों की याद में रोपे गए पौधे

Rishikesh News: ऋषिकेश। कारगिल विजय दिवस पर ऋषि एवेन्यू सोसायटी की ओर से पौधरोपण का शहीद जवानों के अदम्य शौर्य को याद किया गया। इस दौरान सोसयटी में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।
कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद ऋषि एवेन्यू सोसायटी के नागरिकों ने अपने घरों के आसपास पर फल व छायादार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. राजे नेगी ने कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को याद करते हुए कहा कि प्रकृति का संरक्षण कर हम शहीदों की यादों को जिंदा रख सकते हैं।
इस अवसर पर डॉ. गौरव भल्ला, दिलवर सिंह रावत, कृतिका नेगी, अविशी भल्ला, अंकुर तिब्बरवाल, उत्सव रावत, विनीता नेगी आदि मौजूद रहे।