ऋषिकेश। महंगी होती शिक्षा और ट्यूशन के बीच हरिपुरकलां में सत्यमेव जयते समिति ने आर्थिक तौर पर कमजोर अभिभावकों के लिए राहत भरा कदम उठाया है। समिति की ओर से ऐसे परिवारों के बच्चो के लिए फ्री ट्यूशन की शुरूआत की गई है।
हरिपुरकलां स्थित बिरलाफार्म में शिक्षिका मनीषा बडोनी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से रोजगार न होने या नौकरी छूटने पर अधिकांश परिवारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान महंगी होती शिक्षा के साथ ही बच्चों की ट्यूशन भी महंगी हो गई है। जिसके चलते उन्होंने फ्री ट्यूशन का प्रयास शुरू किया।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए उनके द्वारा सत्यमेव जयते समिति के संरक्षक एवं भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर ललितानन्द गिरी महाराज, समाजसेवी डॉ. राजे सिंह नेगी और समिति अध्यक्ष अनिल जोशी की मदद ली। बताया कि उनके सहयोग से अभी दो दर्जन से अधिक बच्चे ट्यूशन पढ़ रहे है।
समिति की ओर से बच्चों को ट्यूशन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। राजन बडोनी ने बताया कि समिति का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे। अन्य सहयोगियों में समिति से जुड़े दिनेश थपलियाल, सीमा शर्मा, सुनील जुगरान, शशि कंडवाल आदि शामिल हैं।