फिल्मी अंदाज में डायग्नोसिस सेंटर पर पड़ा छापा, सील
ऋषिकेश। जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर के एक डायग्नोसिस सेंटर पर औचक निरीक्षण के बाद उसे सील कर दिया गया है। छापे के दौरान डायग्नोसिस सेंटर में सरकारी अस्पताल के एक सीनियर रेडियोलॉजिस्ट ड्यूटी टाइम में काम करते हुए पाए गए। एसडीएम ने संबंधित रिपोर्ट डीएम को भेजी है।
एसडीएम शैलेंद्र सिंह के मुताबिक डीएम सोनिका को शिकायत मिली थी कि ऋषिकेश में सरकारी अस्पताल के एक रेडियोलॉजिस्ट खुद का डायग्नोसिस सेंटर चला रहा है, जिपर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रशासन ने स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण का प्लान बनाया।
सोमवार को फिल्मी अंदाज में तहसील की दो महिला कर्मचारी लक्ष्मी धनाई और प्रेरणा भट्ट को देहरादून रोड स्थित मन्नत डायग्नोसिस सेंटर में जांच के लिए भेजा गया। उनकी सूचना मिलते ही टीम ने सेंटर पर छापा मारा, तो वहां अस्पताल के सीनियर रेडियोलॉजिस्ट ड्यूटी टाइम में दोपहर 12.40 बजे महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करते मिले। जबकि अस्पताल में उनकी ड्यूटी दोपहर 2 बजे तक थी।
एसडीएम ने बताया कि वह अस्पताल में जांच को आने वाले गर्भवती महिलाओं को पत्नी के नाम से से संचालित डायोग्नोसिस सेंटर भेजते थे। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए डायग्नोसिस सेंटर को सील कर दिया गया है। बताया कि सरकारी डॉक्टर के ड्यूटी टाइम में निजी प्रैक्टिस करने पर डीएम को रिपोर्ट भेज दी गई है।