Ankita Murder Case: देहरादून। अंकिता हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने कई सवाल उठाए हैं। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार से उस वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने की मांग की है, जिसके लिए अंकिता पर दबाव बनाया गया था।
सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। कहा कि पुलिस ने हत्यारोपियों को रिमांड पर लेने का प्रयास क्यों नहीं किया? पुलिस कस्टडी के बजाए ज्यूडिशियल कस्टडी में क्यों भेजा गया?
उन्होंने कहा कि वह कौन वीआईपी था जिसके लिए अंकिता पर दबाव बनाया गया। उस रिजॉर्ट में कौन-कौन वीआईपी जाते थे सरकार उनका नाम भी उजागर करे। नेताद्वय ने यह भी सवाल किया कि अभी तक भाजपा की महिला नेत्रियों ने इस मामले पर चुप्पी क्यों साधी हुई है?
वहीं पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि उत्तराखंड पुलिस ने क्या पहनी है चूड़ियां। कौन वीआईपी था जिसके लिए अंकिता पर बनाया गया दबाव। जब तक सरकार उस वीआईपी का नाम सार्वजनिक नहीं करेगी, कांग्रेस पूरी कार्यवाही को सही नही मानेगी।
माहरा और गोदियाल ने दो टूक कहा कि जब तक सरकार वीआईपी का नाम सार्वजनिक नहीं करती कांग्रेस पूरी कार्यवाही को सही नहीं मानेगी। उन्होंने एसआईटी की जांच पर अविश्वास जताते हुए सरकार से मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की।
उन्होंने कहा कि पार्टी पीड़ित परिवार के संपर्क में है। उन्हें जो भी सहयोग चाहिए कांग्रेस हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी। मौके पर कांग्रेस के द्वारहाट विधायक मदन बिष्ट, मथुरा दत्त जोशी और अन्य नेता भी मौजूद थे।