
ऋषिकेश। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खैरीं खुर्द अंतर्गत ठाकुरपुर में ‘आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा’ अभियान के तहत जनसंपर्क कर प्रतिज्ञा पत्र के लिए सुझाव एकत्र किए।
इस दौरान रमोला ने बताया कि इस अभियान में सामाजिक संगठनों, व्यापारियों और आमजन से विधानसभा क्षेत्र हित में सुझाव मांगे जा रहे हैं। साथ ही लोगों से उनपर चर्चा भी की जा रही है। आज ठाकुरपुर में जनसंपर्क कर प्रतिज्ञा पत्र के लिए सुझाव हासिल किए। बताया कि सबसे अधिक शिकायतें बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, आधार कार्ड और पहचान पत्र को लेकर सामने आई।
खैरी खुर्द उपप्रधान रोहित नेगी ने कहा कि अभियान में युवाओं और महिलाओं से काफी सुझाव मिल रहे हैं। लोग कांग्रेस के प्रति भरोसा दिखा रहे हैं। साथ ही भाजपा को सत्ता से हटाने की बात भी कह रहे हैं।
अभियान में सत्येंद्र सिंह रावत, रायवाला महिला ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, विभा भटनागर, रमा चौहान, ज़िला महासचिव गब्बर कैंतुरा, पूर्व कांग्रेस जिला महासचिव जितेंद्र त्यागी, राजन बिष्ट, चंद्रमोहन नेगी, अमित धस्माना, शुभम रावत, राजकुमार मल्होत्रा, आदित्य झा आदि शामिल थे।