प्रशिक्षण के लिए सैकड़ो युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला की मुहिम, 23 को भी लगेगा पंजीकरण शिविर

ऋषिकेश। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला की पहल पर सेना और पुलिस भर्ती को लेकर प्रस्तावित ट्रेनिंग कैंप के लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया।
रविवार को खरोला की अगुवाई में रायवाला स्थित मार्टिज होटल, रॉयल गार्डन, पशुलोक विस्थापित ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान आसपास के युवाओं ने कैंप में पहुंचकर प्रशिक्षण के लिए अपना पंजीकरण कराया।
इसबीच खरोला ने बताया कि इस मुहिम के तहत युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि वह सेना और पुलिस भर्ती के मानकों को सफलता से पूरा कर अपने भविष्य को संवार सकें। भविष्य में इस मुहिम को राज्यस्तर पर विस्तार दिया जाएगा।
बताया कि अगला रजिस्ट्रेशन कैंप 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रायवाला स्थित मार्टिज होटल, रॉयल गार्डन, पशुलोक विस्थापित ऋषिकेश में ही लगाया जाएगा।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह रजिस्ट्रेशन कराकर प्रशिक्षण कैंप में आएं। उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।