उत्तराखंड में हाल तक दलबदल का खेल कांग्रेस और भाजपा के बीच ही चल रहा था। अब बहुजन समाज पार्टी भी इसमें शामिल हो गई। आज भगवानपुर विधानसभा कदावर नेता सुबोध राकेश ने भाजपा को गुडबाय कर बसपा ज्वाइन कर ली। मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक सुबोध राकेश ने गाजियाबाद में बसपा की सदस्यता हासिल की।
बताया जा रहा है कि सुबोध राकेश सर्मथकों के साथ आज सुबह ही गाजियाबाद पहुंचे। जहां बसपा के प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राइन ने उन्हें अपने आवास पर बसपा की सदस्यता दी। इस दौरान सुबोध राकेश ने कहा कि उन्होंने घर वापसी की है। उन्हें पार्टी की रीति और नीति मालूम है। 2022 में बसपा को और भी मजबूत किया जाएगा।
यह भी बताया जा रहा है कि इस महीने के आखिरी में भगवानपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन के मार्फत सुबोध राकेश को प्रत्याशी बनाने की घोषणा हो सकती है।
बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर सुबोध राकेश ने कांग्रेस उम्मीदवार ममता राकेश को कड़ी टक्कर दी थी। ममता राकेश बेहद करीबी अंतर से ही यह सीट बचा पाई। तब ममता राकेश को 44882 और दूसरे स्थान पर रहे सुबोध राकेश को ं42369 वोट मिले थे। वर्ष 2007 और 2012 में यह सीट बसपा के खाते में ही थी। तब ममता राकेश पति और सुबोध राकेश के बड़े भाई सुरेंद्र राकेश यहां से दोनों बार जीते थे। जबकि राज्य के पहले विधानसभा निर्वाचन में यह सीट बीजेपी ने कब्जाई थी।
भगवानपुर सीट पर बसपा की सेंध के बाद अब भाजपा की चिंता बढ़नी तय मानी जा रही है। पार्टी को सुबोध राकेश की घर वापसी के बाद नए सिरे से कैंडीडेट तलाशना पढ़ेगा। ऐसे में इस सीट पर गुटबाजी भी हावी हो सकती है।