मनोरंजन

क्या है इस फोटो का सच, क्या हो गई पवनदीप और अरुणिता की शादी, सच्चाई

शादी के जोड़े में इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के विनर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan)और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) की फोटो खूब वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे से शादी की ली है। इस फोटो को देखकर उनके फैंस भी चौंक गए हैं। उनके फैन्स क्लब की तरफ से ये फोटो खूब वायरल हो रही है।

बता दें कि इंडियन आइडल 12 का विनर बनने से पहले ही पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल को उनके चहेतों से खूब प्यार मिला। शो में दोनों ही एक दूसरे के प्रतिद्वंदी भी रहे तो उनके बीच अफेयर को लेकर भी खूब चर्चाएं रही। शो के खत्म होने के बाद दोनों ने लगातार स्टेज शो भी किए। यहीं नहीं वह कई म्यूजिक वीडियो में भी साथ काम कर चुके हैं।

अब जब दोनों ही शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं तो उनके फैन्स भी इसे जमकर वायरल कर रहे हैं। मगर फोटो के पीछे की असल सच्चाई कुछ और ही है। बताया जा रहा है कि यह फोटो फैनमेडड फोटोशॉप पर एडिटेड की गई है। एकबारगी फोटो को देखने पर फोटोशॉप्ट नहीं नहीं लगाता।

कुछ मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक यह टोटली फेक फोटो है। किसी और की शादी की फोटो पर पवनदीप और अरुणिता का चेहरा मॉर्फ किया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी अभी शादी नहीं हुई है। हालांकि उनकी तरफ से भी इस मामले में कोई सफाई सामने नहीं आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button