Yatra: सिनेस्टार रजनीकांत ने किए बदरी विशाल के दर्शन
Badrinath News : बदरीनाथ। प्रख्यात सिने स्टार रजनीकांत (Cinestar Rajinikanth) ने शुक्रवार को भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। शनिवार को रजनीकांत केदारनाथ दर्शनों को पहुंचेंगे। कहा कि वह आत्मिक शांति और अध्यात्मिक अनुभवों के लिए हरवर्ष बदरी-केदार की यात्रा पर आते हैं।
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत एक दिन पहले उत्तराखंड यात्रा के तहत ऋषिकेश स्थित अपने आध्यात्मिक गुरु के आश्रम में पहुंचे थे। जहां से वह आज शुक्रवार पूर्वाह्न में सड़क मार्ग से बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने मंदिर में भगवान बदरीनाथ के दर्शनों के साथ ही परिसर स्थित माता लक्ष्मी मंदिर में भी पूजा अर्चना की।
अभिनेता रजीनकांत के बदरीनाथ पहुंचने पर उनके प्रशंसकों को तांता लगा रहा। मंदिर दर्शनों से लेकर उनकी वापसी तक प्रशंसक उनकी एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी, पिक्चर खिंचाने के लिए बेताब दिखे। रजनीकांत ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम अनुसार रजनीकांत कल बाबा केदार के दर्शनों को केदारनाथ पहुंचेंगे। मौके पर रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी आदि मौजूद रहे।