Breaking चारधाम यात्राः कल से फिर शुरू होंगे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

Char Dham Yatra 2024 Offline Registration : देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कल शनिवार से हरिद्वार और ऋषिकेश स्थित पंजीकरण केंद्रों पर श्रद्धालुओं के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो जाएंगे।
बता दें कि चारों धामों में इसवर्ष यात्रा के शुरूआती दिनों में ही रिकॉर्ड भीड़ उमड़ने और व्यवस्थाओं का संकट पैदा होने पर राज्य सरकार द्वार श्रद्धालुओं के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर 31 मई तक के लिए रोक लगा दी थी। जिसके चलते हजारों तीर्थयात्रियों को ऋषिकेश और हरिद्वार में इंतजार करना पड़ रहा था। यहां तक कि कई श्रद्धालुओं के वापस लौटने की खबरें भी आती रहीं।
शुक्रवार को बताया गया कि शनिवार 01 जून से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। हरदिन फिलहाल 1500-1500 तीर्थयात्रियों के ऑफलाइन पंजीकरण किए जाएंगे। इसके बाद यात्रियों को आगे भेजा जाएगा।
बताया गया कि गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय और आईजी गढ़वाल के स्थलीय निरीक्षण के अलावा संबंधित जिलाधिकारियों से मिले फीडबैक के बाद ऑफलाइन पंजीकरण खोलने का निर्णय लिया गया।