उत्तराखंडचारधाम

सीएम धामी ने किए बदरी विशाल के दर्शन, यात्रियों से की बातचीत

धाम में मास्टर प्लान कार्यों की समीक्षा की, तीर्थपुरोहितों को दिया आश्वासन

बदरीनाथ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरी विशाल के दर्शन कर प्रदेश और देश के लिए सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने धाम में तीर्थयात्रियों से सरकार की सुविधाओं पर बातचीत की। इसबीच सीएम ने मास्टर प्लान की समीक्षा भी की। वहीं, मास्टर प्लान को लेकर स्थानीय कारोबारियों, तीर्थपुरोहितों और वाशिंदों के ज्ञापन पर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।

मुख्यमंत्री धामी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार पूर्वाह्न में बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने मंदिर में स्वास्तिवाचन व विष्णु सहस्रनाम पूजा में प्रतिभाग किया। सीएम ने लक्ष्मी मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसबीच मंदिर आने-आने के दौरान सीएम ने बदरीनाथ पहुंचे यात्रियों से सरकार की सुविधाओं पर चर्चा भी की।

मंदिर दर्शनों के बाद सीएम धामी ने बीकेटीसी सभागार में प्रेस वार्ता की। कहा कि चारधाम यात्रा व्यवस्थित रूप से चल रही है। धाम की आवासीय क्षमता को देखते हुए तीर्थयात्रियों के अधिक आगमन पर तीर्थपुरोहितों की मांग पर सकारात्मक विचार किया जाएगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 4 जून को केद्र में फिर से सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री को बदरीनाथ मास्टर प्लान अधिशासी अभियंता विपुल सैनी ने कार्य प्रगति से अवगत कराया। वहीं, बीआओ गेस्ट हाउस में तीर्थपुरोहितों, पंडा पंचायत, होटल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को चारयात्रा और मास्टर प्लान को लेकर ज्ञापन दिया। जिस पर सीएम ने उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इसके बाद दोपहर दो बजे सीएम बदरीनाथ से हल्द्वानी के लिए रवाना हुए। मौके पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, एसडीएम सीएस वशिष्ठ, रावल ईश्वर नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, ईओ सुनील पुरोहित, सीओ पुलिस प्रमोद शाह, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, थाना प्रभारी पांडुकेश्वर एलपी बिजल्वाण, विनोद नवानी, रविंद्र भट्ट, दिनेश डिमरी, अनुज डिमरी, सुनील डिमरी, भास्कर डिमरी, अनिल ध्यानी, विपिन तिवारी, राजेंद्र चौहान, कुलदीप भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, डॉ. हरीश गौड़, योगंबर नेगी, कुलदीप नेगी, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button