फिल्ममनोरंजन

Rishikesh: रामा पैलेसे में देखें ’पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन’

New Garhwali Film : ऋषिकेश 29 मार्च 2024 : टिहरी राजशाही के खिलाफ जनांदोलन की अलख जगाने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन के जीवन वृत्त पर आधारित गढ़वाली फीचर फिल्म ‘श्रीदेव सुमन’ 29 मार्च से रामा पैलेस थियेटर में प्रदर्शित होगी। आज ऋषिकेश में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया।

मंगलवार को दूनमार्ग स्थित अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा कार्यालय में गढ़वाली फिल्म श्रीदेव सुमन का पोस्टर महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी और निर्माता विक्रम नेगी पहाड़ी ने किया। विक्रम नेगी ने बताया कि फिल्म का निर्माण युवा पीढ़ी को शहीद श्रीदेव सुमन के जीवन संघर्ष से अवगत कराने के उद्देश्य से किया गया है। कहा कि युवाओं को ऐतिहासिक नायकों के इतिहास से परिचत होना चाहिए।

नेगी ने बताया कि फिल्म का निर्देशन ब्रिज रावत व राजेंद्र नेगी ने किया है। गीत बृजमोहन बेदवाल, पदम् गुसाईं, संगीत श्रवण भारद्वाज, सुमित गुसाईं के हैं। पटकथा देवी प्रसाद सेमवाल ने लिखी है। कोरियोग्राफर अरविंद नेगी, डॉ एमआर सकलानी, छायांकन राजेन्द्र सिंह ने किया है।

महासभा अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने बताया कि शुक्रवार से फिल्म का एक शो रोजाना सुबह 11ः30 बजे रामा पैलेस में प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने आंचलिक भाषा को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में फिल्म देखने की अपील की। मौके पर फिल्म की कास्ट राजेश मालगुडी, शिवानी भंडारी, अनुज कंडारी, टीना नेगी, पदम् गुसाईं, रोशन उपाध्याय, प्रकाश बिष्ट आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button