ऋषिकेश में कल से देखें गढ़वाली फीचर फिल्म ‘पितृकुड़ा’

New Garhwali Film ‘Pitrikuda’ : ऋषिकेश। गढ़वाली फीचर फिल्म पितृकुड़ा एक मार्च (कल) से रामा पैलेस में प्रदर्शित होगी। फिल्म उत्तराखंड की लिंगवास के कथानक पर आधारित है। फिल्म निर्माता प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह परिवार के भावात्मक रिश्तों पर बनी मार्मिक फिल्म है।
गुरुवार को प्रेस क्लब सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में निर्माता प्रदीप भंडारी ने गढ़वाली फिल्म पितृकुड़ा से जुड़ी जानकारी साझा की। बताया कि इससे पहले मसूरी और देहरादून में फिल्म को दर्शकों की लोकप्रियता हासिल हुई है। बताया कि लोगों को पहली बार पितृकुड़ा संस्कार की संस्कृति सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी। दावा किया कि एक्शन, थ्रिलर, रोमांच, हास्य और गीत संगीत हर उम्र के दर्शकों को पसंद आएगा।
बताया कि फिल्म को ढूंगमंधार प्रतापनगर, मसूरी, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, चोपता आदि जगहों पर फिल्माया गया है। सहायक निर्देशक विजय भारती ने आंचलिक सिनेमा को सहारा देने के लिए ऋषिकेश के लोगों से यह फिल्म देखने की अपील की है।
फिल्म का लेखन और निर्देशन प्रदीप भंडारी ने किया है। मुख्य कलाकारों में राजेश जोशी, पदम गुसाईं, प्रदीप भंडारी, शुभ चन्द्रा, शिवानी भंडारी, सुषमा व्यास, कोमल नेगी राणा, आयुषी जुयाल, विनीता नेगी, अनामिका राज, गोकुल पंवार, गम्भीर जयाड़ा, बृजेश भट्ट, रवि नेगी, दीपक रावत, शिव कुमार, आरपी बडोनी हैं।
संगीत संजय कुमोला, अमित वी. कपूर और सुमित गुसाईं और गीतों को स्वर जितेन्द्र पंवार, पदम गुसाईं, संजय कुमोला, प्रीती काला, प्रेरणा भंडारी नेगी, रवि गुसाईं और राजलक्ष्मी ने दिया है।
प्रेस वार्ता में अभिनेता पदम गुसांई, अभिनेत्री शिवानी भंडारी, गंभीर जयाड़ा, डॉ. राजे सिंह नेगी, डॉ. वीरेन्द्र नौटियाल, उत्तम असवाल, सह निर्मात्री कमलेश भंडारी आदि मौजूद थे।