उत्तराखंडसियासत

ऋषिकेश में बढ़ रही ‘आप’ की जमीनी ताकत, सैकड़ों पार्टी में शामिल

विस प्रभारी का दावा लोगों ने बनाया परिवर्तन का मन, कहा पार्टी करती है अपना हर वायदा पूरा

ऋषिकेश। विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की जमीनी ताकत की मजबूती के लिए स्थानीय लोगों को लगातार साथ मिल रहा है। रविवार को श्यामपुर में सैकड़ों लोगों ने पार्टी ज्वाइन की। इस दौरान पार्टी के विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि आप ने दिल्ली में जो भी वायदे किए उन्हें मजबूत इच्छाशक्ति के साथ निभाया। जिसका फायदा आम जनता को मिल रहा है।

नबंरदार फार्म श्यामपुर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सीता पयाल के नेतृत्व में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी सत्ता में रहने के बाद भी जनता को बदहाल रखा। अब जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी। प्रदेश में उसकी सरकार बनना तय है।

पार्टी के प्रदेश सचिव ओपी मिश्रा ने भाजपा और कांग्रेस पर प्रदेश को लूटने का आरोप लगाया। कहा कि दोनों ने ही अपने अघोषित एजेंडे के तहत प्रदेश में लूटने के अलावा कोई काम नहीं किया।

डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का इतिहास है कि उसने जो भी वायदे किए उन्हें पूरा भी किया। दिल्ली इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। कहा कि आप राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली, युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये देने और बुजुर्गों को निःशुल्क तीर्थयात्रा का वायदा किया है।

उन्होंने दावा किया कि पिछले 15 वर्षों में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं होने पर जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। सीता पयाल ने पार्टी में शामिल लोगों को स्वागत किया। संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

मौके पर महिला मोर्चा महासचिव रजनी कश्यप, उषा बुडाकोटी, सुषमा राणा, योगाचार्य भारती, वंदना लखेड़ा, मंजू देवी, पुष्पा देवी, गायत्री देवी, लक्ष्मी पंवार, नीरू सोलंकी, गुड्डी देवी, उर्मिला देवी, निर्मला देवी, संगीता देवी, हेमा देवी, कमलेश देवी, दिनेश कुलियाल, चंद्रमोहन भट्ट, सुनील दत्त सेमवाल, लालमणि रतूड़ी, सरदार निर्मल सिंह, गुरप्रीत सिंह, जयप्रकाश भट्ट, गोविंद रावत, विक्रांत भारद्वाज, उत्तम सिंह पंवार, सुनील वर्मा, अभिषेक ठाकुर, राहुल ठाकुर, प्रभात झा, जगदीश कोहली, कमलेश जखमोला आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button