Munikireti: ढालवाला में अतिक्रमण पर चली जेसीबी

मुनिकीरेती/ऋषिकेश। 26 अप्रैल। चारधाम यात्रा और जी 20 समिट की तैयारियों को लेकर नगरपालिका, राजस्व और पुलिस प्रशासन ने ढालवाला बाइपास रोड पर 3 दर्जन से ज्यादा अतिक्रमण को हटाने के साथ ही अतिक्रमण सामग्री को जब्त किया।
बुधवार को पालिका, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम जेसीबी के साथ चंद्रभागा नदी के समीप ढालवाला बाइपास पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। रोड पर लगी दुकानों, रेहड़ियों को हटान का अतिक्रमण सामग्री को जब्त किया। अचानक हुई कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कईयों ने आनन-फानन में अपना सामान समेटा।
कार्रवाई के दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों की टीम के साथ नोंकझोंक भी हुई। मगर टीम की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली। मौके पर सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, राजस्व विभाग के संग्रह अमीन कृपाल सिंह राणा, रमेश रावत, महावीर रतूड़ी, एसआई जगदीश, जितेंद्र सिंह सजवाण, अशोक, विनीत, गौरव, सुभाष, प्रमोद आदि मौजूद थे।