• देवालयों में महिलाओं की शिव-पार्वती की आराधना, मेलों का उठाया लुत्फ
रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री)। ग्रामीण क्षेत्रों में हरितालिका तीज की धूम रही। गोर्खाली और अन्य समाज के लोगों ने श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ तीज पर्व मनाया। व्रती सुहागिनों ने भगवान शिव-पार्वती की आराधना कर पति के दीर्घायु की कामना की। रायवाला प्रतीतनगर में इस अवसर पर मंदिर परिसर में तीज मेला भी आयोजित किया गया।
मंगलवार को रायवाला, श्यामपुर, छिद्दरवाला, हरिपुरकलां आदि ग्रामीण इलाकों में गोर्खाली और अन्य समाज के लोगों ने हरितालिका तीज का पर्व धूमधाम से मनाया। सुहागिनों ने निर्जला व्रत रख कर देवालयों में भगवान शिव पार्वती की पूजा अर्चना कर पति की दीर्घायु की कामना की। वहीं कन्याओं ने भगवान आशुतोष से अच्छे वर का वरदान मांगा।
प्रतीतनगर स्थित होशियारी माता मंदिर प्रांगण में इसवर्ष भी तीज मेले का आयोजन किया गया। मेले में झूले, श्रृंगार सामग्री की दुकानें और व्यंजनों के स्टाल लगे। महिलाओं व बच्चों ने मेले में जमकर खरीदारी की। वहीं व्रती महिलाओं ने छिद्दरवाला साहबनगर स्थित हिमालय देवी माता मंदिर, हरिपुरकलां मोतीचूर के शिव मंदिर और श्यामपुर क्षेत्र के देवालयों में व्रती महिलाओं ने पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, उपप्रधान अंजना अनिल चौहान, बीडीसी बबीता रावत, होशियारी माता मंदिर सिद्धपीठ ट्रस्ट के सचिव सुभाष भट्ट, बंशीधर चमोली, कमलेश भंडारी, अनीता शर्मा, सपना गोसाईं, पंडित शालिकराम शास्त्री, ऋषिराम राम शर्मा, अनिल डबराल, विरेद्र नौटियाल, विष्णु प्रसाद शर्मा, विष्णु थापा, गोविन्द अधिकारी, अच्युत प्रसाद पौड़ेल, कपिल देव नेपाल, जीवलाल भंडारी, भवानी शर्मा, यशोदा शर्मा, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, बीणा बंगवाल, दुर्गा क्षेत्री, मंजू क्षेत्री, मंजू थापा, कृष्णा गोसाईं, धनकला शर्मा, सुनीता शाही, भागीरथी भट्ट, दुर्गा शर्मा ने आदि मौजूद रहे।