डॉ. राजे नेगी के खाते में जुड़ा एक और अवार्ड
स्वास्थ्य, शिक्षा और लोकसंस्कृति को लेकर मिला उत्तराखंडी अचीवर्स अवार्ड
ऋषिकेश। सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए समाजसेवी डॉ. राजे सिंह नेगी के खाते में एक और अवार्ड जुड़ गया है। इसबार उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा और लोक संस्कृति को लेकर बेस्ट सोशल वर्कर के तौर पर उत्तराखंडी अचीवर्स अवार्ड 2022 से नवाजा गया है। डॉ. नेगी यह सम्मान माता-पिता और परिवार को समर्पित किया है।
दून स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में इम्ब्लीस टैलेंट मैनेजमेंट द्वारा उत्तराखंडी अचीवर्स अवार्ड समारोह का कबीना मंत्री गणेश जोशी और पूर्व राज्यमंत्री करन बोहरा ने शुभारंभ किया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
समारोह में ऋषिकेश से समाजसेवी डॉ. राजे नेगी को बेस्ट सोशल वर्कर के लिए उत्तराखंडी अचीवर्स अवार्ड मिला। उन्हें इम्ब्लीस की निदेशक ख्याति शर्मा, आलोक शर्मा और करन बोहरा ने डॉ. नेगी को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।