ऋषिकेश

लिखित आश्वासन पर आठ दिन पुराना आंदोलन स्थगित

नगर निगम में 8 सिंतबर से कूड़ा निस्तारण, अप्रैल 2023 तक शहर होगा कूड़ा मुक्त

ऋषिकेश। शहर के बीचोंबीच स्थित ट्रचिंग ग्राउंड हटाने और ठोस कूड़ा प्रबंधन को लेकर पिछले आठ दिनों से जारी आंदोलन नगर निगम आयुक्त के लिखित आश्वासन के बाद आज स्थगित हो गया। आयुक्त ने आठ सिंतबर से गोविंदनगर स्थित मौजूदा ट्रचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण शुरू करने का आश्वासन दिया है।

मंगलवार को नगर निगम आयुक्त राहुल कुमार गोयल दोपहर एक बजे धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आंदोलित पार्षद अजीत सिंह गोल्डी को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया। साथ ही आंदोलनकारियों को ट्रंचिग ग्राउंड के बारे एक आश्वासन पत्र सौंपा। पत्र में बताया गया कि 8 सिंतबर से नगर निगम का लिगेसी प्लांट शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा लालपानी स्थित एसडब्ल्यूएम प्लांट प्लाट में कार्य के लिए एलओए जारी कर दिया गया है। जल्द ही काम शुरू होगा। कूड़ा निस्तारण का काम इसके बाद लालपानी में ही किया जाएगा।

आंदोलन से जुड़े पार्षद राकेश सिंह का कहना है कि 8 सितंबर से कूड़ा निस्तारण का काम शुरू करने और अप्रैल 2023 तक शहर को कूड़ा मुक्त बनाने पर सहमति के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया है।यदि आश्वासन पूरा नहीं होता तो निगम के साथ ही सरकार और सरकार में बैठे लोगों के खिलाफ भी जनांदोलन शुरू किया जाएगा।

वहीं, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि प्रस्तावित स्थान पर स्थानीय लोगों का ध्यान रखते हुए कूड़ा निस्तारण प्लांट आबादी से दूर लगाया जाना चाहिए। पार्षद देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि लिखित आश्वासन का पालन नहीं हुआ तो पार्षद नगर निगम में तालाबंदी के साथ बोर्ड बैठक का भी बहिष्कार करेंगे।

मौके पर पार्षद भगवान सिंह पंवार, चेतन चौहान, जगत सिंह नेगी, विजयलक्ष्मी शर्मा, शकुंतला शर्मा, राधा रमोला, पूर्व पार्षद मधु मिश्रा, राम कुमार संगर, एकांत गोयल, जयपाल सिंह, दीपक भारद्वाज, हरिराम वर्मा, सुरेंद्र नेगी, अरविंद हटवाल, अमरीक सिंह, जगजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, अमित सरीन, वीरेंद्र सजवाण, बसंती देवी, अनुराधा साहनी, रिचा खुराना, अशोक आर्य, हिमांशु जाटव, राकेश वर्मा, विवेक खुराना, वरुण शर्मा, उमेश कुमार, प्रकाश डोभाल, दीपक वर्मा, विनायक, अकाश, रामबाबू यादव, विमला रावत, उमा ओबराय, मनदीप सिंह, विनोद रतूड़ी, मनोहरलाल अरोड़ा, संजीव शर्मा, कमल कौर, रविंदर कौर, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button