• डीएम ने दिए घटना की जांच के आदेश, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
Gas Leak in Rudrapur: रुद्रपुर। उधमसिंह नगर के रुद्रपुर स्थित ट्रांजिट कैंप के आजादनगर में एक कबाड़ी की दुकान में क्लोरीन गैस सिलेंडर के रिसाव से क्षेत्र में कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम समेत एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के अधिकारी और कर्मचारी भी रिसाव की चपेट में आ गए। उनके समेत बेहोशी की हालात में करीब 34 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से 10 लोगों की हालात गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के मुताबिक आजादनगर में एक कबाड़ी के गोदाम में अचानक से क्लोरीन के सिलेंडर मं रिसाव के कारण गैस फैलने लगी। जिससे आसपास के लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। सूचना पर पहले पुलिस के जवान और फिर एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। उन्होंने राहत और बचाव शुरू किया। जैसे ही वह रिसाव वाले सिलेंडर को लेकर आबादी से बाहर निकले, वह भी इसकी चपेट में आ गए।
क्लोरीन गैस के रिसाव से एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा, अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर और एसडीआरएफ के आठ जवानों की तबीयत की तबीयत भी बिगड़ी। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। क्षेत्र के गैस का रिसाव के बाद से भय का माहौल है। लोग मुहं पर कपड़ा बांध कर रह रहे हैं।
बेहोश हुए करीब 34 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जिला अस्पताल का आईसीयू वार्ड भी फुल हो गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, युगल किशोर पंत व एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी अस्पताल में बेहोश मरीजों का हाल जानने पहुंचे।
डीएम उधमसिंह नगर युगल किशोर पंत और एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। बताया कि कई लोगों की तबीयत में सुधार है। बताया कि घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।