
Dream 11: फैंटसी क्रिकेट पर आधारित मोबाइल गेम Dream 11 उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए लक्की साबित हो रहा है। ड्रीम 11 पर अपनी पसंदीदा टीमें बनाकर कई लोग लखपति और करोड़पति बन चुके हैं। इसबार जनपद नैनीताल के विपिन चंद्रा की के हाथ बाजी लगी है। चंद्रा रातों रात करोड़पति बन गए।
विपिन चंद्रा ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच के खेले जा रहे एशिया कप मुकाबले में ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर पहला रैंक हासिल किया। विपिन की बनाई टीम ने 792. 5 प्वाइंट के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। बताया जा रहा है कि उनकी टीमें के 10 खिलाड़ी Dream 11 पर आए हैं।
विपिन चंद्रा के Dream 11 पर करोड़पति बनने की खबर जैसे ही उनके परिजनों को मिली, परिवार में खुशी की लहर छा गई। बता दें Dream 11 पर विपिन से पहले भी उत्तराखंड के कई लोगों की बनाई टीमें पहला रैंक हासिल कर उन्हें करोड़पति बना चुकी है।