कांग्रेसजनों ने केंद्रीय पर्यवेक्षक को बताई अपनी राय

ऋषिकेश। कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम की प्रक्रिया ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में जारी है। रविवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक बीएम संदीप ने पार्टी के छिद्दरवाला ब्लॉक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर राय ली।
छिद्दरवाला स्थित एक वेडिंग पॉइंट में केंद्रीय पर्यवेक्षक बीएम संदीप ने कांग्रेसजनों के साथ संगठन की मजबूती पर चर्चा की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के नाम पर अपने सुझाव भी उनके सामने रखे। संदीप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की राय को प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि पार्टी को धरातल पर मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें।
बैठक में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, दीपा चमोली, केएस राणा, गोकुल रमोला, अंशुल त्यागी, धनवीर बेंदवाल, गजेंद्र विक्रम शाही, सविता शर्मा, रवि राणा, हरि सिंह राणा, चंदन सिंह, कुंवर सिंह गुसाईं, पंकज रावत, विजय सिंह बिष्ट, प्रेमलाल शर्मा, ओम प्रकाश, हरि ओम, भगवती सेमवाल, सोहनलाल रतूड़ी, सुनील गुप्ता, मंजू क्षेत्री, राजेंद्र सिंह, संदीप खंतवाल, जगवीर सिंह नेगी, आशा सिंह चौहान, तेज पाल सिंह, रोशन व्यास, राकेश जोशी आदि मौजूद रहे।