प्रतीतनगर में 556 परिवारों को मिला मालिकाना हक
दो दिवसीय शिविर में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने बांटे स्वामित्व योजना के प्रमाणपत्र
रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री)। ग्राम पंचायत प्रतीतनगर में स्वामित्व योजना प्रमाणपत्र वितरण के लिए दो दिवसीय कैंप संपन्न हो गया। शिविर में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने योजना में पात्र 556 लाभार्थियों को मालिकाना हक के प्रमाण पत्र सौंपे।
रविवार को शुरू स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरण शिविर आज 556 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हो गया। बताया गया कि ग्राम पंचायत की भूमि पर निवासरत पात्र परिवारों को मालिकाना हक दिए जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वामित्व योजना शुरू की गई। रविवार और सोमवार को ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल की मौजूदगी में गांव के पात्र परिवारों को स्वामित्व योजना के प्रमाण पत्र वितरण किए गए।
इसबीच ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मुकेश कुकरेती ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में कुल 556 लोगों को स्वामित्व योजना के प्रमाण पत्र वितरण किए गए। मौके पर उपप्रधान अंजना अनिल चौहान, हर्षमणी लसियाल, मुकेश भट्ट, प्रदीप आर्य, आशु सैनी और विनोद बलोदी ने शिविर में सहयोग किया।