
रायवाला। पौराणिक देवभूमि सोसाइटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय रायवाला महोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। आखिरी सांस्कृतिक संध्या में गायक गजेंद्र राणा और गायिका मीना राणा के गीतों की धूम रही।
रायवाला बाजार स्थित मिनी स्टेडियम में महोत्सव के तीसरे दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। अग्रवाल ने उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण में पौराणिक देवभूमि सोसायटी के योगदान की सराहना की। कहा कि इस प्रकार के महोत्सव हमारी पौराणिक धरोहरों और पौराणिक रीति-रिवाजों के प्रति युवाओं को प्रेरित करेंगे। कहा कि लोकगीतों, नृत्यों और वाद्ययंत्रों को पुनर्जीवित कर राज्य की इन अनुपम धरोहरों का संरक्षण और संवर्धन करना जरूरी है। इस दौरान उन्होंने विवेकाधीन कोष से सोसायटी को 2 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
महोत्सव की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड के चर्चित गायक गजेंद्र राणा और गायिका मीना राणा ने गीतों तो सांस्कृतिक टीम ने नृत्यों के जरिए लोगों को जबरदस्त ठंड के बावजूद थिरकने को मजबूर किया।
सोसायटी के अध्यक्ष आचार्य सुमन धस्माना ने सभी के सहयोग पर आभार जताया। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार, रायवाला प्रधान सागर गिरी, उपप्रधान अंजना अनिल चौहान, राकेश तिवाड़ी, अंकित तिवारी, बीना बंगवाल, कमलेश भंडारी, भागीरथी भट्ट, दीपा चमोली, अनिता शर्मा, सुनीता नेगी, सुषमा चमोली, चंद्रकांता बेलवाल, नवीन नौटियाल, चंद्रेश्वर धस्माना, अजय गिहार, महेश पंवार, वीरेंद्र नौटियाल आदि मौजूद थे।