
फोर्स की नौकरी को पसंद करने वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। शासन ने उत्तराखंड पुलिस में 1718 रिक्त पदों की भर्ती के लिए अनुमति दे दी है। जिसमें पुलिस आरक्षी संवर्ग के 1521 और उपनिरीक्षक के 197 पद शामिल हैं। अब इन रिक्त पदों के लिए जल्द ही विज्ञप्ति जारी होने की उम्मीद है।
उत्तराखंड पुलिस महकमे में लंबे वक्त से भर्ती का इंतजार को जल्द ही आरक्षी संवर्ग और उपनिरीक्षक के पदों की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। पुलिस विभाग की ओर से कांस्टेबल भर्ती के संदर्भ में माह सितंबर और एसआई के पदों पर सीधी भर्ती के लिए इसी दिसंबर महीने में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजा था।
शासन की ओर से सचिव डा. रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि शासन द्वारा उत्तराखंड पुलिस विभाग में आरक्षी संवर्ग के कुल 1521 और उपनिरीक्षक के 197 रिक्त पदों पर भर्ती की अनुमित प्रदान कर दी गई है। साथ ही अग्रिम कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया गया है।