उत्तराखंडहादसा

हरिद्वारः कांवड़ियों की दर्जनभर से ज्यादा दोपहिया में लगी आग

Haridwar News: हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के दौरान रोड़ी बेलवाला मैदान स्थित पार्किग में अचानक ही करीब एक दर्जन दोपहिया वाहनों में आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर किसी तरह से काबू पाया। हालांकि तब तक अधिकांश दोपहिया वाहन बुरी तरह से जल चुके थे।

जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर में आनंद वन समाधि के सामने रोड़ीबेलवाला मेदान में पार्क कांवड़ यात्रियों के दोपहिया वाहन धूं-धूं कर जलने लगे। दोपहिया वाहनों में आग लगते ही आसपास अफराफरी मच गई।

इसबीच सीसीआर टॉवर के पास मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। हालांकि तब तक अधिकांश वाहन जलकर खाक हो चुके थे। इस घटना में आठ बाइक, तीन एक्टिवा, एक मोपेड पूरी तरह से जल गए। जबकि 1 बाइक की सीट जल गई, तो एक एक्टिवा व दो बाइकों की बॉडी पिघल गई।

वहीं, ओमपुल के पास भी कांवड़ियों की बाइकों में अचानक आग लगी। यहां भी फायर टीम ने आग को काबू किया। फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रताप राणा के मुताबिक रोडीबेलवाला के मैदान में 8 बाइकं, 3 एक्टिवा और 1 मोपेड और ओमपुल के पास 4 बाइकों में आग लगी।

फायर ऑफिसर प्रताप राणा के अनुसार कांवड़ यात्री दोपहिया वाहनों से लगातार बिना रुके सफर कर रहे हैं, जिससे संभवतः इंजन के अत्यधिक हीट होने से दोपहिया वाहनों ने आग पकड़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button