Big Breaking: आपदा में मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 4 लाख
सीएम धामी ने गौला नदी पर टूटे पुल के निरीक्षण के दौरान किया ऐलान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा क्षेत्र के दौरे के दौरान हल्द्वानी पहुंचकर गौला नदी पर टूटे पुल का निरीक्षण किया। अधिकारियों को पुल को जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएम ने अतिवृष्टि में मारे गए लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा भी की। साथ ही कहा कि भवन, पशुधन आदि की क्षति पर मानकों के अनुसार आर्थिक मदद दी जाएगी।
इस दौरान सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड के आपदा के संबंध में जानकारी दी गई। उनसे सहायता मांगी, जिस पर सेना के तीन हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए गए हैं। जो कि प्रभावित क्षेत्रो में रेस्क्यू में जुटे हैं। लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आपदा प्रभावित परिवारों को 5000 रुपये की आर्थिक मदद प्रथम दृष्टया के तौर पर दी जाएगी। आश्वस्त किया कि प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति तक सहायता पहुंचाई जाएगी। हमारा लक्ष्य सबसे पहले लोगों को आपदा से सुरक्षित बाहर निकालना है। धामी ने अतिवृष्टि को लेकर अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की है।
इससे पूर्व सीएम ने गढ़वाल और कुमाऊं में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के साथ ही प्रभावित इलाकों में लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने को भी कहा।