उत्तराखंड

Kotdwar: सीएम के रोड शो में उमड़ी हजारों की भीड़

• लाभार्थी सम्मान समारोह में सीएम ने बांटे 43 लाभार्थियों को चेक

• बोले- समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने को सरकार प्रतिबद्ध

कोटद्वार 10 मार्च 2024। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड शो में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्यमंत्री ने इसके बाद लाभार्थी सम्मान समारोह के दौरान विभिन्न विभागों के 43 लाभार्थियों को चेक वितरित किए। कहा कि सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने को प्रतिबद्ध है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोटद्वार स्थित गब्बर सिंह कैंप के पास पुल निर्माण की घोषणा भी की।

रविवार को कोटद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बदरीनाथ मार्ग से शुरू रोड शो झंडा चौक तक होते हुए नगर निगम से पास मोंटेसरी स्कूल पर संपन्न हुआ। रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों ने सीएम का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक एवं स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण और सांसद तीरथ सिंह रावत, महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे।

लाभार्थी समारोह में सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का बीते 10 वर्षों में हर किसी नागरिक को लाभ मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगभग 4 करोड़ लोगों को आवास, 80 करोड़ से अधिक लोगों को राशन, 10 करोड़ से अधिक को उज्जवला गैस कनेक्शन के अलावा इंद्रधनुष योजना में बच्चों के टीकाकरण का काम किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि और वीर भूमि के सपूतों ने हमेशा देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व ने अर्पित किया है। बाबा सिद्धबली की कृपा से हम प्रदेश के लिए आगे भी बेहतर काम करते रहेंगे। कहा कि आपदा के दौरान हमने कोटद्वार में बाढ़ सुरक्षा, सड़क, विद्युत, पेयजल से संबंधित कनेक्टिविटी बहाल करने को युद्ध स्तर पर कार्य किया।

राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि आज सभी बहनों के घर गैस चूल्हा है, मातृशक्ति अब धुएं की बीमारी से मुक्त रहेंगी। कहा देश और प्रदेश के विकास के लिए जो भी आवश्यक होगा उसके लिए हमारी सरकार प्रयासरत रहेगी। सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबको साथ लेते हुए जो काम किए हैं, उसे हमारा देश चहुंमुखी विकास पथ पर अग्रसर हो रहा है।

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक ऋतु खंडूरी ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार महिला और बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वतंत्रता के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं।

मौके पर विधायक लैंसडाउन दिलीप सिंह रावत, यमकेश्वर रेनू बिष्ट, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अन्थवाल, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, डीएम डॉ. आशीष चौहान, एसएसपी श्वेता चौबे, सीडीओ अपूर्वा पांडेय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button