Big Breaking: उत्तराखंड में 3 धामों की यात्रा फिर शुरू
केदार में मौसम साफ, यमुनोत्री में रिकॉर्ड श्रद्धालु, बदरीनाथ यात्रा आज खुलेगी

Uttarakhand Chardham: अतिवृष्टि के चलते उत्तराखंड में 2 दिनों से बंद चारधाम यात्रा में 3 तीर्थ स्थलों की यात्रा दोबारा शुरू हो चुकी है। जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने के कारण बदरीनाथ की यात्रा अभी स्थगित है।
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने यह जानकारी दी। बताया कि बारिश थमने पर यमुनोत्री धाम की यात्रा मंगलवार को शुरू हो गई थी। इस दौरान गंगोत्री में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
बताया कि केदारनाथ में भी मौसम साफ है। जिसके मद्देनजर बाबा केदार की यात्रा को भी शुरू कर दिया गया है। वहीं गंगोत्री धाम की यात्रा पर लगी रोक भी हटा दी गई है। श्रद्धालु आसानी से तीनों तीर्थों की यात्रा करने लगे हैं।
गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ मार्ग अवरुद्ध होने और वहां विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के चलते फिलहाल यात्रा को स्थगित रखा गया है। राजमार्ग के खुलते ही बदरीनाथ की यात्रा भी शुरू हो जाएगी। बताया कि बद्रीनाथ की यात्रा दोपहर बाद से शुरू हो सकती है।
बताया कि चारों धामों में अब तक दो लाख से अधिक यात्री दर्शनों का लाभ उठा चुके हैं। बताया कि चारों धामों में पूजा अर्चना सुचारू रूप से जारी है। तीर्थस्थलों में मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोग आसानी से दर्शनों का लाभ उठा रहे हैं।