आपदाः जोखिम उठाकर पीड़ितों तक पहुंचे दो पूर्व सीएम- देखें तस्वीरें
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरीश रावत ने किया प्रभावित गांवों का दौरा
देहरादून। आपदा पीड़ितों की सुध लेने के लिए आज पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) और हरीश रावत (Harish Rawat) जोखिम उठाकर प्रभावित गांवों तक पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों से बातचीत के साथ ही उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों से सहयोग की अपील की।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिहं रावत रविवार को थानो भोगपुर और आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। जबकि पूर्व सीएम हरीश रावत ने रायपुर ब्लॉक के गांव सरखेत गए।
टीएसआर जहां टूटी पंगडंडियों से होकर प्रभावितों तक पहुंचे, तो हरदा ने भी ऐसे रास्तों की मानों परवाह नहीं की। यहां से आई तस्वीरों में साफ है कि नेताद्वय पीड़ितों तक पहुंचने के लिए जोखिम उठाने से भी नहीं चूके।
आपदा प्रभावितों तक पहुंचने के बाद उन्होंने न सिर्फ क्षेत्र के हुए नुकसान को देखा, बल्कि पीड़ितों से बातचीत कर उन्हें मदद का भरोसा भी दिया।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार राहत और बचाव के कामों को तेजी से कर रही है। जबकि हरदा ने अधिकारियों से पीड़ितों की हरसंभव मदद की अपील के साथ उन्हें सुझाव भी दिए।