देहरादून
Dehradun: मनुर्भव संस्था ने बच्चों संग बांटी गणतंत्र की खुशियां

देहरादून। स्वैच्छिक संस्था मनुर्भव के सांध्यकालीन स्कूलों के बच्चों ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आंगनबाड़ी केन्द्र सुद्धोवाला में देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. गिरिबाला जुयाल ने बताया कि समाज के वंचित वर्ग के बच्चों के लिए संचालित इस प्रकल्प के विशिष्ट आयोजन में मुख्य रूप से प्रसिद्ध मनोचिकित्सक आकृति मेहता, समाजसेवी रजनी सिन्हा, छाया सिन्हा, संस्था से जुड़े विश्वेश्वरी बहुगुणा और स्वाति सैनी का सहयोग रहा।
उन्होंने बताया रंगारंग कार्यक्रमों के बाद बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। मौके पर जिला जेल कालोनी से रेनु कोठारी, सुनीता खरोला, डॉ. जी.पी. जुयाल समेत कॉलेज की छात्राएँ, बच्चों के परिजन मौजूद रहे।