देहरादून। दिगम्बर प्रोडक्शन की पहली गढ़वाली फिल्म ‘थोकदार’ का ट्रेलर, पोस्टर और एक गीत रिलीज हो गया है। मुख्य अतिथि गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने आंचलिक भाषा को बढ़ावा देने की इस पहल को सराहा।
मंगलवार को हरिद्वार रोड स्थित संस्कृति भवन सभागार में दिगम्बर प्रोडक्शन की पहली गढ़वाली फिल्म ‘थोकदार’ के ट्रेलर, पोस्टर और एक गीत की लॉचिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अपनी संस्कृति जुड़े रहना बेहद खास एहसास दिलाता है। यह पहल सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि प्रीतम भरतवाण ने कहा कि अपनी बोली-भाषा को बढ़ावा देने के साथ ही हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए।
फिल्म निर्माता ममता रावत ने बताया कि दिगंबर प्रोडक्शन का अभी सफर शुरू हुआ है। इस फिल्म को बनाने में भी खासी मेहनत लगी है। हमें अभी आगे और भी काम करना है। बताया कि फ़िल्म में उन्होंने एक भजन भी गाया है। प्रोड्यूसर सुशीला रावत ने बताया कि उन्होंने अपने पति दिगंबर सिंह रावत याद में प्रोडक्शन हाउस बनाया है। निर्देशक देबू रावत ने कहा कि इस फिल्म को लोगों का प्यार मिला, तो आगे और भी बेहतर कार्य किए जाएंगे।
मौके पर उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पीपी ध्यानी, बाल आयोग की पूर्व अध्यक्ष उषा नेगी, भाजपा नेता वीरेंद्र रावत, जगमोहन रौथाण, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के जीएम दुष्यंत कुमार, ब्रिगेडियर विभोर शर्मा, मॉडल अनुकृति गुसाईं, कर्नल रोहित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
यह है फिल्म की कॉस्ट
राजेश मालगुडी, रणवीर चौहान, पन्नू गुसाईं, शिवानी भंडारी, रोशन उपाध्याय, सुषमा ब्यास, इंदु भट्ट, राजेश, नवल सेमवाल, राजेन्द्र रावत, प्रदीप नैथानी, विकास कोटनाला, राजू नेगी, विनय चानना, अजय भारती, मनोहर सती, सोहन उनियाल, पुरूषोत्तम जेठुड़ी।