Crime: पत्नी ने की ठेकेदार प्रेमी संग पति की हत्या, गिरफ्तार
Crime News: रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री)। खांडगांव में ठेकेदार प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक खांडगांव निवासी जितेन्द्र नेगी ने मंगलवार को अपने भाई दीपक नेगी (34) की 10 मई को संदिग्ध परिस्थतियों में मौत को लेकर पुलिस में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें भाभी और ठेकेदार सत्येंद्र नेगी को नामजद किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने की। साथ ही केस की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई।
वहीं, पुलिस ने 11 मई को मृतक दीपक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया था। पीएम रिपोर्ट में दीपक की मौत का कारण दम घुटने के कारण बताया गया। इसबीच जांच में यह बात सामने आई कि ठेकेदार और मृतक की पत्नी के प्रेम प्रसंग की जानकारी दीपक लगी, जिसका उसने विरोध किया। इसके बाद ठेकेदार और मृतक की पत्नी ने चुन्नी से दीपक का गला घोटकर हत्या कर दी गई। जिसे दोनों ही आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया।
पुलिस ने बताया कि घटना के दिन अभियुक्त सतेन्द्र अमिता के साथ उसके कमरे मे था। इसबीच दीपक नेगी के जागने पर दोनों ने चुन्नी से उसका गला घोट दिया। वहीं साक्ष्य छिपाने के लिए उसे बैड पर लिटा दिया। सतेन्द्र के मौके से जाने के बाद अमिता ने परिजनों को दीपक को हार्ट अटैक आने की झूठी सूचना दी।
थानाध्यक्ष पुजारी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। जांच टीम में थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी के अलावा एसआई नीरज त्यागी, कुशाल सिंह रावत, कांस्टेबल एसओजी नवनीत सिंह नेगी, दिनेश महर, प्रदीप गिर, राजीव कुमार, कुलदीप सिंह, विनोद सिंह, गीता शामिल थे।