
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) लगातार घातक हो रहा है। हररोज संक्रमित मरीजों की मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 3064 नए मामले मिले हैं। राहत की बात यह है कि आज कोरोना के 2985 पुराने मरीज ठीक हुए हैं।
आज अकेले महंत इंदिरेश अस्पताल में कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में भी 2 मरीजों ने दम तोड़ा। इसके अलावा दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय, सिनर्जी अस्पताल, हल्द्वानी मेडिकल कालेज और बेस अस्पताल श्रीनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र 43465 तक पहुंच गया है। जबकि 356331 (88.32 फीसद) लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं।
वहीं, कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 32 हजार से अधिक यानी 31280 तक पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 1290 एक्टिव केस हैं। वहीं हरिद्वार में 4152, नैनीताल में 3702 और ऊधमसिंहनगर में 2192 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमण से राज्य में अब तक 7491 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज अलग-अलग लैबों से 26 हजार 45 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 3064 मामलों में जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 22981 की निगेटिव आई है। सभी 13 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 870 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर में 529, हरिद्वार में 485, पौड़ी में 306, नैनीताल में 243, चमोली में 169, अल्मोड़ा में 148, उत्तरकाशी में 99, बागेश्वर में 67, टिहरी में 58, पिथौरागढ में 37, चंपावत में 28 व रुद्रप्रयाग में 25 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।