उत्तराखंडसियासत

‘घनसाली’ के रण में बजे ‘बगावत’ के बिगुल

भाजपा के तीन दावेदार आए एकसाथ, कांग्रेस में विरोध के स्वर

Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के लिए बगावत सिरदर्द बनने सकती है। राज्य की कई सीटों पर टिकट नहीं मिलने से खफा दोनों ही दलों के नेता अब निर्दलीय मैदान में उतरने का ऐलान करने लगे हैं। इन्हीं में से एक सीट घनसाली विधानसभा (Ghansali Assembly) में तो भाजपा में टिकट के तीन दावेदार एक साथ आ गए हैं। दो दावेदारों ने दर्शनलाल आर्य (Darshan Lal Atya) को समर्थन देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। दर्शनलाल के मंगलवार को नामांकन करने की खबर है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने मौजूदा विधायक शक्तिलाल शाह (Shakti Lal Shah) पर ही भरोसा जताया। जबकि क्षेत्र में उनके खिलाफ नेगटिव रिपोर्ट बताई जा रही है। ऐसे में टिकट से वंचित तीन दावेदार दर्शनलाल आर्य, सोहनलाल खंडेवाल, और प्रेम त्रिकोटिया ने एक साथ आने का निर्णय लिया।

तीनों ही दावेदारों के बीच आपसी सहमति के बाद दर्शनलाल आर्य के निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया गया है। एक दिन पहले तीनों की दावेदारों ने घनसाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। मीडिया की खबरों के मुताबिक दर्शनलाल मंगलवार (कल) को अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

उधर, कांग्रेस (Congress) में भी कमोबेश यही हालात हैं। कांग्रेस ने यहां धनीलाल शाह (Dhani Lal Shah) को टिकट दिया है। तो एक अन्य दावेदार भीमलाल आर्य (Bheem Lal Arya) ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने भी निर्दलीय मैदान में उतरने के संकेत दिए हैं।

स्थानीय राजनीति के जानकार बताते हैं, कि नाम वापसी के दिन तक भी यदि भाजपा से डैमेज कंट्रोल नहीं हुआ, तो चुनाव पार्टी को नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। यही स्थिति कांग्रेस के साथ ही हो सकती है। ऐसे में जीत का सेहरा कौन अपने सिर बांध पाएगा, 10 मार्च को यह भी साफ हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button