सीएम धामी ने किया शीतकालीन यात्रा का श्रीगणेश
• यात्रा व्यवस्थाओं के साथ ही कोठा भवन का जीर्णोंद्धार कार्यों का निरीक्षण किया
Rudraprayag : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उखीमठ स्थित बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही शीतकालीन चारधाम यात्रा का श्रीगणेश किया। इस दौरान उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं के साथ ही कोठा भवन जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण भी किया।
रविवार को ओंकारेश्वर मंदिर में मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि उन्नति की कामना की। वहीं उन्होंने शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ पर अधिकारियों को यात्रा को सुगम बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शीतकालीन यात्रा शुरू होने से तीर्थाटन व पर्यटन और भी सशक्त होगा। इससे न केवल वर्षभर पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, बल्कि यहां के छुपे हुए पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे। साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे।
इस बीच बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अवगत कराया कि ओंकारेश्वर मंदिर परिसर का विस्तारीकरण, सौंदर्यीकरण और कोठा भवन के जीर्णोद्धार के लिए तीन चरणों में कार्ययोजना तैयार की जा रही है। प्रथम चरण में लगभग पांच करोड़ की लागत से कार्य चल रहा है। यह कार्य देश के प्रतिष्ठित मीडिया समूह न्यू इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप द्वारा कराया जा रहा है।