
Champawat By Election: उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट के लिए निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस सीट पर 31 मई को मतदान और 3 जून को काउंटिंग होगी। इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी की किस्मत का फैसला भी हो जाएगा। धामी के लिए यह सीट भाजपा विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने छोड़ी है।
खटीमा में हार के बावजूद भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी को ही दोबारा प्रदेश की कमान सौंपी। उन्हें अगले 6 महीने में विधानसभा चुनाव लड़ना जरूरी था। चंपावत से बीजेपी विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी के साथ ही कई अन्य विधायकों ने भी धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की बात कही थी। जिस पर धामी और पार्टी हाईकमान ने चंपावत को प्राथमिकता दी।
21 अप्रैल को सिंटिंग एमएलए कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया। इसी दिन धामी ने चंपावत पहुंच कर कई घोषणाओं के साथ चुनाव प्रचार का आगाज भी कर दिया था। गहतोड़ी चंपावत से दूसरी बार जीते थे।
उपचुनाव की तारीखों के निर्वाचन आयोग के ऐलान से पहले ही बीजेपी ने चंपावत के समर में सीएम धामी की जीत के लिए रणनीति तय कर मोर्चा संभालने वाली टीम का ऐलान कर दिया था। बताया जा रहा है कि धामी के प्रचार में मंत्रियों के साथ ही पार्टी के आला पदाधिकारी भी चंपावत में मोर्चा संभालेंगे।
बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए अभी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य किसी दल ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है। कांग्रेस ने इस सीट पर धामी के लिए मजबूत किलेबंदी करने तो आप ने जल्द कैडिडेट के नाम पर मंथन की बात कही है।