Uttarakhand: सचिवालय में टाइम से आएं कार्मिकः अपर मुख्य सचिव

देहरादून। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बेहतर कार्य संस्कृति के लिए सचिवालय में तैनात कार्मिकों से निर्धारित टाइम में ऑफिस पहुंचने की अपेक्षा की। निर्देश दिए कि कार्यालय में तीन दिन देरी से आने वाले कार्मिक के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यालयों में बायोमैट्रिक से अटेनडेंस अनिवार्य करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सीएम के निर्देश के क्रियान्वयन की शुरूआत हो चुकी है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय के कार्मिकों से सुबह 9:30 बजे अपने कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।
उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और अधीनस्थों को निजी स्टाफ और अनुभागों का नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। कहा कि यदि कोई कर्मचारी कार्यालय में तीन दिन लेट आता है तो उसके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की संस्तुति सचिवालय प्रशासन विभाग को भेजी जाए।
अपर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री कार्यालय से संबद्ध सचिवों व प्रभारी सचिव से कार्मिकों की कार्यालयों में समय पर उपस्थिति की निरीक्षण आख्या प्रतिदिन उपलब्ध कराने को भी कहा है।