टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में निधन हो गया। मौत का कारण मैसिव हार्ट अटैक बता जा रहा है। सिद्धार्थ की अचानक मौत की खबर से उनके फैन और सिनेमा जगत सकते में है।
मीडिया की खबरों के अनुसार बीती रात वे दवाई लेकर सोए और सुबह नहीं उठे। उन्हें मैसिव हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज गुरुवार को उनकी मृत्यु का समाचार सामने आया। कूपर अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है। उनका शव कूपर अस्पताल में ही है और पंचनामा किया जा रहा है।
सिद्धार्थ शुक्ला टीवी का जाना माना नाम था। वह ’बालिका वधू’ में अहम किरदार में नजर आए थे। इसके बाद वह बिग बॉस 13 के विनर भी बने थे। मुंबई में जन्में सिद्धार्थ एक्टिंग के फील्ड में आने की बजाए बिजनेस करना चाहते थे। 2004 में एक बार मां के कहने पर सिद्धार्थ ने एक मॉडलिंग कंपटीशन में हिस्सा लिया। सिद्धार्थ यहां बिना पोर्टफोलियो लिए पहुंच गए। जूरी ने सिद्धार्थ के लुक्स को देखकर ही उन्हें चुन लिया था।
इसके बाद सिद्धार्थ को साल 2008 में तुर्की में आयोजित दुनिया के सबसे बड़े मॉडलिंग शो में भेजा गया। वहां भी सिद्धार्थ ने जीतकर देश का नाम रोशन किया।