बदरीनाथः पूरे उत्साह के साथ मनाया गया माता मूर्ति उत्सव, Video
बदरीनाथ। धाम में भाद्रपद बामन द्वादशी के दिन माता मूर्ति उत्सव धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। माता मूर्ति मेले में हजारों लोग शामिल हुए। इसबीच बदरीनाथ धाम में मंदिर सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बंद रहा।
रविवार को माता मूर्ति मेले के दृष्टिगत बदरीनाथ मंदिर में सुबह बाल भोग लगाया गया। इसके बाद पूर्वाह्न 10 बजे गढ़वाल राइफल्स के बैंड, ढोल नगाड़ों की भक्तिमय धुनों व भगवान बदरीविशाल के जयघोष के साथ भगवान बदरीश के प्रतिनिधि उद्धव जी और आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी माता मूर्ति मंदिर माणा के लिए रवाना हुई।
माता मूर्ति मंदिर में रावल अमरनाथ नंबूदरी ने विधि विधान से अभिषेक और पूजा अर्चना संपन्न की। इसके बाद हजारों लोगों ने माता मूर्ति के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर आईटीबीपी और असम राइफल्स द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया था। अपराह्न तीन बजे देवडोली वापस बदरीनाथ धाम पहुंची।
इस अवसर पर बदरीनाथ के पूर्व रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य भास्कर डिमरी, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, विपिन तिवारी, राधाकृष्ण थपलियाल, राजेंद्र चौहान, रविंद्र भट्ट, सूर्यराग नंबूदरी, डा. हरीश गौड़, अमित बंदोलिया वकील स्वामी, भुवनचंद्र उनियाल, राजेंद्र सेमवाल, जगमोहन बर्त्वाल, विश्वनाथ, अजीत भंडारी, संजय थपलियाल, प्रकाश भुजवाण, सत्येंद्र चौहान, रघुवीर पुंडीर, कुलानंद पंत, राजेंद्र पुरोहित, हरीश भंडारी, विकास सनवाल, हरीश जोशी, सतीश मैखुरी, भागवत पंवार, राघव पंवार, अंकित डिमरी, हरीश डिमरी, अमित डिमरी, सुनील डिमरी, अरविंद डिमरी आदि भी मौजूद रहे।