धर्म कर्म

ज्योतिषः अक्टूबर में दिग्गज होंगे धराशायी, तो कुछ की लगेगी लॉटरी

दीपावली के बाजार पर भी पड़ेगा असर, उपायों से पास आएंगे अवसर

Astrology: ज्योतिषीय आकलन के आधार पर सितंबर की भांति अक्टूबर माह भी उथल-पुथल भरा रहेगा। खासकर इसवर्ष दीपावली के त्यौहार में बाजार में मंदी के आसार हैं, तो उत्तराखंड के सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के हालात भी खासे गर्माये रह सकते हैं। वहीं, शुक्र और शनि ग्रहों की स्थितियों का प्रभाव जातकों के निजी जीवन पर भी असर डाल सकता है।

चर्चित ज्योतिषाचार्य डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने अक्टूबर माह के दृष्टि बताया कि 30 सितंबर को दैत्य गुरु शुक्र अपनी नीच राशि कन्या में अस्त हो चुके हैं, जो कि 26 नवंबर 2022 तक इसी स्थिति में रहेंगे। दैत्य गुरु शुक्र ऐश्वर्य और भोगो के स्वामी माने जाते हैं। इसलिए अक्टूबर माह में दीपावली पर बाजार में मंदी का असर पड़ सकता है।

उनके अनुसार एक तरफ लोगों का उत्साह फीका रहेगा तो दूसरी तरफ राजनीति में तूफान अभी बना रहेगा। बड़े-बड़े दिग्गज धराशायी हो सकते हैं। वहीं, कुछ विशेष राशियों के राजनीतिज्ञों के लॉटरी लगने के योग भी हैं।

घिल्डियाल बताते हैं कि जुलाई माह में वक्री हुए शनि देव 12 अक्टूबर को मकर राशि में मार्गी हो रहे हैं। उनके मार्गी होने से मेष, धनु और मीन राशि के जातकों के लिए अखंड साम्राज्य योग बन रहा है। जबकि कन्या और वृश्चिक राशि के लिए यह स्थिति पीड़ादायक हो सकती है। हालांकि न्याय व्यवस्था से डगमगा रहा लोगों का विश्वास शनिदेव के मार्गी होने से फिर स्थापित होगा। शासन और प्रशासन के प्रति भी लोगों का विश्वास बढ़ेगा।

बता दें कि ज्योतिषाचार्य डॉ. घिल्डियाल ने आकलन कर बताया था कि सितंबर महीने में उत्तराखंड में सामाजिक और राजनीतिक उथल-पुथल रहेगी, जो काफी सटीक रहा। यूकेएसएसएससी पेपर लीक, विधानसभा में बैक डोर भर्ती प्रकरण और अंकिता भंडारी हत्याकांड इसके उदाहरण हैं।

डॉ. घिल्डियाल कहते हैं कि ग्रहों के बुरे प्रभाव को मंत्र और यंत्र साधना के माध्यम से नगण्य या कम किया जा सकता है। अक्टूबर माह में शुक्र अस्त होने से प्रभावित होने वाली राशियों के जातक ज्योतिषीय उपाय करा सकते हैं। वहीं, शनि देव के मार्गी होने से जिन जातकों के बेहतर अवसर के योग बन रहे हैं वह भी कुंडलियों के विश्लेषण के उपरांत आवश्यक उपाय कर इन अवसरों को अपने पक्ष में मजबूत कर सकते हैं।

(ज्योतिषाचार्य डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल कुंडली, हस्तरेखा और वास्तु शास्त्र के मर्मज्ञ के साथ-साथ यंत्र साधना के अच्छे जानकार हैं। आप उनसे संपर्क कर सकते हैं। निवास’ 56/1 धर्मपुर, देहरादून, उत्तराखंड। मोबाइल -9411153845)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button