
• मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान
• अल्मोड़ा और पौड़ी के एआरटीओ प्रर्वतन निलंबित करने के आदेश
Almora Marchula Bus Accident Update : अल्मोड़ा। मार्चूला क्षेत्र में हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या 36 हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायलों को रामनगर सरकारी अस्पताल से एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। वहीं जिला प्रशासन नैनीताल ने हेल्प डेस्क नंबर जारी कर दिया है।
उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए है। इनमें से एक पौड़ी और दूसरा अल्मोड़ा क्षेत्र का है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार और घायलों को उपचार के लिए एक एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश के लिए एयर लिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि बस में पचास से अधिक लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे पौड़ी जिले के गौरीखाल से चली एक निजी बस अल्मोड़ा के सल्ट विकास खंड क्षेत्र के कूपी गांव के पास मार्चूला में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। 42 सीटर इस बस में सवारियों की संख्या क्षमता से ज्यादा बताई जा रही है।
हादसे के बाद 20 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि गंभीर रूप से घायल 16 लोगों ने रामनगर चिकित्सालय पहुंच कर या पहुंचने से पहले रास्ते बाद दम तोड़ा। मंडलायुक्त दीपक रावत ने बताया कि एम्स से डाक्टरों की टीम रामनगर भेजी गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गंभीरता दिखाते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा क्षेत्र के एक एक एआरटीओ प्रर्वतन को तुरंत निलंबित करने के आदेश दिए है। दोनों ही जिलों के इन एआरटीओज की जिम्मेदारी थी कि वे अपने अपने इलाकों में चलने वाले वाहनों की फिटनेस आदि मौके बे मौके जांचते रहें। लेकिन फौरी जांच में ऐसा दिखाई नहीं पड़ रहा। इसलिए सीएम ने मामले की कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत को प्रकरण की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
हेल्प लाइन नंबर जारी
मार्चुला, जनपद अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना हेतु जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा जारी हेल्प डेस्क नम्बर-9458367078 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
सीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए घटना के मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश। मजिस्ट्रेट जांच के लिए आयुक्त कुमाऊं मंडल को निर्देश दिए गए हैं।