Bike Accident: चकराता। कालसी स्थित दोहीरा बैंड के पास बाइक के गहरी खाई में गिरने की खबर है। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रुप से जख्मी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने महिला को खाई से निकाल कर अस्पताल भेजा।
जानकारी के मुताबिक थाना चकराता से एसडीआरएफ को दोहीरा बैंड कालसी के पास एक बाइक के खाई में गिरने की सूचना मिली। जिसके बाद चकराता से मुख्य आरक्षी योगेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन इसबीच बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। टीम ने महिला को खाई से निकालकर 108 के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
बताया कि जा रहा है कि बाइक सवार महिला-पुरुष ग्राम हयोथ चकराता से विकासनगर जा रहे थे। कि दोहीरा बैंड कालसी के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में महिला को गंभीर चोटें आई हैं। जबकि युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक नरेंद्र सिंह पुत्र इंदर सिंह और घायल महिला इन्दो देवी पत्नी नरेंद्र सिंह ग्राम हयोथ चकराता के निवासी थे। युवक के शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
रेस्क्यू टीम में आरक्षी दिनेश चौहान, धजवीर चौहान, महेंद्र सिंह, बारु सिंह, विकेश, फायरमैन वीरेंद्र, संदीप मिश्रा, पैरामेडिक्स गौरी दत्त, चालक नीरज कुमार शामिल थे।