उत्तराखंडऋषिकेश

Breaking News: … तो 30 दिनों में खाली हो जाएगा IDPL

कंपनी प्रबंधन द्वारा नोटिस जारी, छोड़ने होंगे आवास, दुकानें, प्लॉट

Indian Drugs and Pharmaceuticals Limited: ऋषिकेश। इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (IDPL) ऋषिकेश फैक्ट्री को बंद करने के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद प्रबंधन ने कैंपस में स्थित आवास, दुकानें, प्लॉट और अन्य भवनों को 30 दिनों में खाली करने का फरमान जारी कर दिया है। इसके बाद संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात जारी नोटिस में कही गई है।

आईडीपीएल संपदा अघिकारी द्वारा समाचार पत्रों में जारी नोटिस के के अनुसार अगले 30 दिनों में आईडीपीएल कैंपस स्थित आवास, दुकानों, खोखों, प्लाट और अन्य भवनों के आवंटन को निरस्त कर दिया है। प्रबंधन ने वर्तमान में टाउनशिप एरिया में निवासरत लोगों को अपनी जगह खाली करने के लिए 30 दिनों का समय दिया है। नोटिस की अवलेहलना पर कानूनी कार्रवाई की बात भी स्पष्ट की गई है।

बताया गया है कि वर्ष 2016 में केंद्र सरकार द्वारा फैक्ट्री को बंद करने का निर्णय ले लिया था। वहीं वनभूमि पर स्थापित कंपनी का लीज एग्रीमेंट भी नंवबर 2021 में समाप्त हो गया था। अब कंपनी की यह जमीन 27 मई 2022 तक वन विभाग को वापस लौटनी है।

बताया कि ऐसे में कैंपस में लीज भूमि पर निर्मित सभी आवास, दुकानें, खोखे और प्लॉट आदि का आवंटन आईडीपीएल प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। बताया गया कि 09 अप्रैल के बाद कैंपस में स्थापित आवास आदि के आवंटन को स्वतः ही निरस्त मान लिया जाएगा।

संपदा अधिकारी ने बताया कि यह फैसला केंद्र सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय और राज्य सरकार के बीच हुई सहमति के बाद लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button