
ऋषिकेश। प्रदेश के जनमुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी शीतकालीन सत्र के पहले दिन 9 दिसबर को विधानसभा का घेराव करेगी। ऋषिकेश विधानसभा में घेराव की तैयारियों को लेकर बैठक में कार्यकर्ताओं ने चर्चा की।
बुधवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में आप कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस दौरान विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा घेराव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। साथ ही उन्हें घेराव में अधिक से अधिक लोगों को जुटाने को प्रोत्साहित किया।
बैठक में नेगी ने कहा कि भाजपा की मौजूदा सरकार 2017 में किए गए अपने वायदों को भुला चुकी है। प्रदेश में जल जंगल जमीन, महिला सुरक्षा, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के तमाम हालात जस के तस हैं। भाजपा ने कोई भी वायदा पूरा नहीं किया।
नेगी ने कहा कि आप विधानसभा घेराव के जरिए नाकाम रही सरकार के काले चिट्ठे को जनता के सामने लाएगी। आमजन को भाजपा के वायदों, जुमलों, जनविरोधी नीतियों, कुशासन आदि से अवगत कराया जाएगा।
बैठक में दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल, मनमोहन नेगी, चंद्रमोहन भट्ट, सरदार निर्मल सिंह, प्रभात झा, पंकज गुसाईं, विक्रांत भारद्वाज, अश्वनी सिंह, सुनील वर्मा, लालमणि रतूड़ी, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, सीता पयाल, इंदु उपाध्याय आदि मौजूद थे।