MI-17 Crash: 13 की मौत, CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी थे सवार

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर सीडीएस बिपिन रावत समेत उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी सवार थे। सेना ने 13 लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है। जबकि सीडीएस रावत की स्थिति को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी। जिसके कारण अधिकांश सवार बुरी तरह जल चुके थे। उन्हें वेलिग्टन स्थित आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां 13 लोगों को मृत घोषित किया गया। सेना ने इसकी पुष्टि कर दी है।
हादसे के कारणों को अभी पता नहीं चला है। इसपर जांच शुरू हो चुकी है। फिलहाल इस हादसे में हताहत की पहचान के लिए उनका डीएनए टेस्ट होगा।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हादसे की जानकारी दे दी है। बताया जा रहा है कि वह संसद में कल जानकारी देंगे। वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत के दिल्ली स्थित घर पर गए। इसके बाद आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे भी जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे। जबकि वायु सेनाध्यक्ष एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत ऊटी एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कुन्नूर के घने जंगल में यह हादसा हो गया।
एमाआई सीरीज के हेलीकॉप्टर ने सुलूर आर्मी बेस से उड़ान भरी थी, इसके कुछ ही देर बाद यह नीलगिरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह वेलिंग्टन डिफेंस एस्टेब्लिशमेंट की ओर बढ़ रहा था।
ये लोग थे हेलिकॉप्टर में सवार
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, ले. क. हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक. जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल सवार थे।